Saturday, 23 May 2020

अभिव्यक्ति और माध्यम-कक्षा 12 (ख)



71. मुद्रण का प्रारंभ सबसे पहले किस देश में हुआ ?
जर्मनी
72. आधुनिक छापाखाने का आविष्कार कहाँकब और किसने किया?
जर्मनी,1440, जोहनीस गुटेनबर्ग
 73. भारत मे पहला छापाखाना कबकहाँकिसने और किस उद्देश्य से खोला था?
1556,गोआ,जोआओ न्यूनीज़ बर्रेटोईसाई धर्म का ज्ञान देने के लिए
74. रेडियो किस प्रकार का माध्यम है?
ध्वनि (श्रव्य)माध्यम
75. रेडियो के समाचार किस शैली में लिखे जाते हैं?
उल्टा पिरामिड शैली
76. समाचार-लेखन की सर्वाधिक लोकप्रिय शैली कौन-सी है?
उल्टा पिरामिड शैली
77. उल्टा पिरामिड शैली से आप क्या समझते हैं ?
उल्टा पिरामिड शैली समाचार लेखन की सबसे अधिक लोकप्रिय शैली है जिसके अंतर्गत समाचारों को घटते महत्वक्रम में लिखा जाता है ।इसके तीन भाग होते हैं -
इंट्रो
बॉडी
समापन
‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌78. इंट्रो-
उल्टा पिरामिड शैली के अंतर्गत समाचारों का आरंभ इंट्रो कहलाता है । इसके अंतर्गत सबसे महत्वपूर्ण खबर को लिखा जाता है ।
79. टेलीविजनप्रिंट तथा रेडियो से किस प्रकार भिन्न है ?
टेलीविजन- दृश्य व श्रव्य माध्यम
प्रिंट- दृश्य माध्यम
रेडियो-श्रव्य माध्यम
80. नेट साउंड-
किसी कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग के समय आस-पास की जो आवाज़ें अपने आप रिकॉर्ड हो जाती हैंउन्हें नेट साउंड कहते हैं ।
81. इंटरनेट प्रयोक्ताओं (users) की लगातार वृद्धि के क्या कारण हैं?
          रेलवे या बस की टिकट बुकिंग
          परीक्षा के फ़ॉर्म भरना
          सर्च इंजन द्वारा जानकारियाँ हासिल करना
          ई-कॉमर्स व ऑन लाइन पर्चेज़
82.इंटरनेट पत्रकारिता से आप क्या समझते हैं?
इंटरनेट पर समाचारों का प्रकाशन या आदान-प्रदान इंटरनेट पत्रकारिता कहलाता है।
83. इंटरनेट पत्रकारिता के विकासक्रम को लिखिए ।
   विश्व-स्तर पर इंटरनेट पत्रकारिता का विकास निम्नलिखित चरणों में हुआ-
          प्रथम चरण------- 1982 से 1992
          द्वितीय चरण------- 1993 से 2001
          तृतीय चरण------- 2002 से अब तक
84. भारत में इंटरनेट पत्रकारिता का प्रारंभ कब से माना जाता है?
पहला चरण- 1993 से
दूसरा चरण  2003 से शुरू
85. भारत में सच्चे अर्थों में इंटरनेट पत्रकारिता करने वाली साइटों के नाम लिखिए ।
          रीडिफ़ डॉट कॉम
          इंडिया इफ़ोलाइन
          सीफ़ी
86. इंटरनेट पर पत्रकारिता करने वाली भारत की पहली साइट कौन-सी है ?
    रीडिफ़ डॉट कॉम
87.भारत में वेबसाइट पर विशुद्ध पत्रकारिता करने का श्रेय किस साइट को जाता है?
   तहलका डॉटकॉम
88.उस अखबार का नाम लिखिए जो केवल नेट पर ही उपलब्ध है?
  प्रभा साक्षी
89. हिंदी में नेट पत्रकारिता किस समाचार-पत्र के साथ शुरू हुई ?
वेब दुनिया
90. हिन्दी की सर्वश्रेष्ठ साइट कौन-सी है?
बीबीसी (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कोर्पोरेशन)
91.  नेट पर हिन्दी की कौन-कौन सी साहित्यिक पत्रिकाएँ उपलब्ध हैं?
          अनुभूति
          अभिव्यक्ति
          हिन्दी नेस्ट
          सराय
92. हिन्दी वेब पत्रकारिता की समस्याएँ बताइए ।
          हिन्दी वेब जगत की सबसे बडी़ समस्या मानक की बोर्ड तथा फ़ॉंट  की है
          डायनमिक फ़ॉंट के अभाव के कारण हिन्दी की ज्यादातर साइटें खुलती ही नहीं हैं ।

No comments:

Post a Comment

अक्क महादेवी

  पाठ्यपुस्तक से हल प्रश्न कविता के साथ प्रश्न 1: ‘लक्ष्य प्राप्ति में इंद्रियाँ बाधक होती हैं’-इसके संदर्भ में अपने तर्क दीजिए। उत्तर – ज्ञ...