अभिव्यक्ति और माध्यम
कक्षा 12 (क)
63. संपादकीय-
संपादक तथा संपादक मंडल द्वारा किसी प्रमुख घटना या समस्या पर लिखे गए विचारात्मक लेख को, जिसे संबंधित समाचारपत्र की राय भी कहा जाता है, संपादकीय कहते हैं।
64. संपादकीय में किसी का नाम क्यों नही होता ?
संपादकीय किसी एक व्यक्ति का विचार या राय न होकर समग्र पत्र-समूह की राय होता है, इसलिए संपादकीय में संपादक अथवा लेखक का नाम नहीं लिखा जाता ।
65. पत्रकारिता के प्रमुख प्रकार:
(1) खोजी पत्रकारिता-
जिसमें आम तौर पर सार्वजनिक महत्त्व के मामलों जैसे, भ्रष्टाचार, अनियमितताओं और गड़बड़ियों की गहराई से छानबीन कर सामने लाने की कोशिश की जाती है। स्टिंग ऑपरेशन खोजी पत्रकारिता का ही एक नया रूप है।
(2) वॉचडाग पत्रकारिता-
लोकतंत्र में पत्रकारिता और समाचार मीडिया का मुख्य उत्तरदायित्व सरकार के कामकाज पर निगाह रखना है और कोई गड़बड़ी होने पर उसका परदाफ़ाश करना होता है, इसे वॉचडाग पत्रकारिता कहते हैं।
(3) एडवोकेसी पत्रकारिता-
इसे पक्षधर पत्रकारिता भी कहते हैं। किसी खास मुद्दे या विचारधारा के पक्ष में जनमत बनाने के लिए लगातार अभियान चलाने वाली पत्रकारिता को एडवोकेसी पत्रकारिता कहते हैं।
(4) पीत पत्रकारिता-
पाठकों को लुभाने के लिए नामी-गरामी लोगों के बारे में झूठी अफ़वाहों, आरोपों-प्रत्यारोपों, प्रेमसंबंधों आदि से संबंधी सनसनीखेज समाचारों से संबंधित पत्रकारिता को पीत पत्रकारिता कहते हैं।
(5) पेज थ्री पत्रकारिता-
ऐसी पत्रकारिता जिसमें फ़ैशन, अमीरों की पार्टियों , महफ़िलों और जाने-माने लोगों के निजी जीवन के बारे में बताया जाता है।
(6) मुख्यधारा पत्रकारिता-
जिस पत्रकारिता के अंतर्गत समाचार-पत्र सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों का समर्थन करते है, उसे मुख्यधारा की पत्रकारिता कहते हैं ।
(7) वैकल्पिक पत्रकारिता-
जिस पत्रकारिता के अंतर्गत समाचार-पत्र सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों का विरोध करते हुए उनका विकल्प रखते है, उसे वैकल्पिक पत्रकारिता कहते हैं ।
66.पत्रकारिता के विकास में कौन-सा मूल भाव सक्रिय रहता है?
जिज्ञासा का
67. कोई घटना समाचार कैसे बनती है?
कोई घटना समाचार तब बन जाती है जब उसमें अधिक से अधिक लोगों की रुचि होती है और उसका प्रभाव अधिक से अधिक लोगों पर पड़ता हो ।
68. संपादकीय पृष्ठ -
संपादकीय पृष्ठ समाचार पत्र का लगभग बीच का पृष्ठ होता है जिसमें संपादकीय के साथ-साथ ऑप-एड दिया जाता है ।
69.ऑप-एड -
ऑप-एड संपादकीय पृष्ठ पर संपादकीय के अलावा छपी हुई अन्य पठनीय सामग्री को कहते हैं।
70. जनसंचार का सबसे पुराना माध्यम कौन-सा है?
समाचार-पत्र
No comments:
Post a Comment