शरदकालीन अवकाश हेतु गृहकार्य
प्रश्न-बैंक
जनसंचार
माध्यम और लेखन
पत्रकारीय लेखन के विभिन्न रूप और लेखन
प्रक्रिया
प्रश्न
1:समाचार-पत्र-पत्रिकाओं में विशेष लेखन किन विषयों पर
किया जाता है?
उत्तर
–समाचार-पत्र-पत्रिकाओं में विशेष लेखन खेल, अर्थ-व्यापार, सिनेमा या मनोरंजन आदि विषयों पर किया
जाता है।
प्रश्न
2:विशेष लेखन क्यों किया जाता है?
उत्तर
–विशेष लेखन इसलिए किया जाता है, क्योंकि इससे
समाचार-पत्रों में विविधता आती है और उनका कलेवर बढ़ता है।
पाठकों
की व्यापक रुचियों को ध्यान में रखते हुए उनकी जिज्ञासा शांत करते हुए मनोरंजन
करने के लिए विशेष लेखन किया जाता है।
प्रश्न
3:विशेष संवाददाता किन्हें कहते हैं?
उत्तर
–जिन रिपोर्टरों द्वारा विशेषीकृत रिपोर्टिग की जाती है, उन्हें विशेष संवाददाता कहते हैं।
प्रश्न
4:क्रिकेट की कमेंट्री करने वाले दो प्रसिदध व्यक्तियों
के नाम लिखिए।
उत्तर
–नरोत्तम पुरी, जसदेव सिंह, हर्ष भोगले
प्रश्न
5:कारोबार एवं व्यापार क्षेत्र से जुड़ी पाँच शब्दावली
लिखिए।
उत्तर
–मुद्रा-स्फीति,बिकवाली,निवेशक,व्यापार घाटा
प्रश्न
6:विशेष लेखन के किन्हीं पाँच क्षेत्रों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर
–खेल
अर्थ-व्यापार
विज्ञान प्रौद्योगिकी
कृषि
पर्यावरण
प्रश्न
7:कारोबार और अर्थजगत से जुड़ी रोजमर्रा की खबरें किस
शैली में लिखी जाती हैं?
उत्तर –कारोबार और अर्थजगत से
जुड़ी रोजमर्रा की खबरें उलटा पिरामिड शैली में लिखी जाती हैं।
प्रश्न
8:विशेषीकृत पत्रकारिता से आप क्या समझते हैं?
उत्तर
–वह पत्रकारिता, जो किसी घटना की तह में जाकर
उसका अर्थ स्पष्ट करे और पाठकों को उसका महत्त्व बताए, विशेषीकृत
पत्रकारिता कहलाती है।
प्रश्न 9:डेस्क
से आप क्या समझते हैं? अथवा डेस्क किसे कहते हैं?
उत्तर –समाचार-पत्रों, टीवी, रेडियो चैनलों में विशेष लेखन के लिए अलग
डेस्क होता है, जिन पर समाचारों का संपादन करके छपने योग्य
बनाया जाता है।
प्रश्न
10:पत्रकारिता में ‘बीट’ शब्द का क्या अर्थ है?
अथवा
मीडिया
की भाषा में ‘बीट’ किसे कहते हैं?
उत्तर
–समाचार कई प्रकार के होते हैं; जैसे-राजनीति,
अपराध, खेल, आर्थिक,
फ़िल्म तथा कृषि संबंधी समाचार आदि। संवाददाताओं के बीच काम का
बँटवारा उनके ज्ञान एवं रुचि के आधार पर किया जाता है। मीडिया की भाषा में इसे ही
बीट कहते हैं।
प्रश्न
11:बीट रिपोर्टर की रिपोर्ट कब विश्वसनीय मानी जाती है?
उत्तर –बीट रिपोर्टर को अपने बीट
(क्षेत्र) की प्रत्येक छोटी-बड़ी जानकारी एकत्र करके कई स्रोतों द्वारा उसकी
पुष्टि करके विशेषज्ञता हासिल करना चाहिए। तब उसकी खबर विश्वसनीय मानी जाती है।
प्रश्न
12:विशेष लेखन क्या है?
उत्तर
–अखबारों के लिए समाचारों के अलावा खेल, अर्थ-व्यापार, सिनेमा या मनोरंजन आदि विभिन्न
क्षेत्रों और विषयों संबंधित घटनाएँ, समस्याएँ आदि से
संबंधित लेखन विशेष लेखन कहलाता है। इस प्रकार के लेखन की भाषा और शैली समाचारों
की भाषा-शैली से अलग होती है।
प्रश्न
13:विशेष लेखन की भाषा-शैली संबंधी विशेषता का वर्णन
कीजिए।
उत्तर
–विशेष लेखन किसी विशेष विषय पर या जटिल एवं तकनीकी क्षेत्र से जुड़े विषयों पर
किया जाता है, जिसकी अपनी विशेष शब्दावली होती
है। इस शब्दावली से संवाददाता को अवश्य परिचित होना चाहिए। उसे इस तरह लेखन करना
चाहिए कि रिपोर्ट को समझने में परेशानी न हो।
प्रश्न
14:आज विशेष लेखन के कौन-कौन से क्षेत्र महत्वपूर्ण हैं?
उत्तर
–आज खेल, कारोबार, सिनेमा, मनोरंजन, फैशन, स्वास्थ्य
विज्ञान, पर्यावरण, शिक्षा, जीवनशैली, रहन-सहन जैसे क्षेत्र विशेष लेखन हेतु
महत्वपूर्ण हैं।
प्रश्न 15:पत्रकारिता
के विभिन्न पहलू कौन-कौन-से हैं?
उत्तर
–पत्रकारिता के विभिन्न पहलू हैं-
समाचारों
का संकलन,उनका संपादन कर छपने योग्य बनाना,उन्हें पत्र-पत्रिकाओं में छापकर पाठकों तक पहुँचाना आदि।
प्रश्न
16:पत्रकार किसे कहते हैं?
उत्तर
–समाचार-पत्रों, पत्र-पत्रिकाओं में छपने के लिए
लिखित रूप में सामग्री देने, सूचनाएँ और समाचार एकत्र करने
वाले व्यक्ति को पत्रकार कहते हैं।
प्रश्न
17:संवाददाता के प्रमुख कार्यों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर
–संवाददाता का प्रमुख कार्य विभिन्न स्थानों से खबरें लाना है।
प्रश्न18:संपादक के कार्य लिखिए।
उत्तर
–संपादक संवाददाताओं तथा रिपोर्टरों से प्राप्त समाचार-सामग्री की अशुद्धयाँ दूर
करते हैं तथा उसे त्रुटिहीन बनाकर प्रस्तुति के योग्य बनाते हैं। वे रिपोर्ट की
महत्वपूर्ण बातों को पहले तथा कम महत्व की बातों को अंत में छापते हैं तथा समाचार-पत्र
की नीति, आचार-संहिता और जन-कल्याण का विशेष ध्यान रखते हैं।
प्रश्न
19:किन गुणों के होने से कोई घटना समाचार बन जाती है?
उत्तर
–नवीनता, लोगों की रुचि, प्रभाविकता,
निकटता आदि तत्वों के होने से घटना समाचार बन जाती है।
प्रश्न
20:पत्रकारिता किस सिदधांत पर कार्य करती है?
उत्तर
–पत्रकारिता मनुष्य की सहज जिज्ञासा शांत करने के सिद्धांत पर कार्य करती है।
प्रश्न
21:पत्रकारिता के प्रमुख प्रकार कौन-से हैं?
उत्तर
–पत्रकारिता के कई प्रमुख प्रकार हैं। उनमें से खोजपरक पत्रकारिता, वॉचडॉग पत्रकारिता और एडवोकेसी पत्रकारिता प्रमुख हैं।
प्रश्न
22:समाचार किसे कहते हैं?
उत्तर
–समाचार किसी भी ऐसी घटना, विचार या समस्या की
रिपोर्ट होता है, जिसमें अधिक-से-अधिक लोगों की रुचि हो और
जिसका अधिकाधिक लोगों पर प्रभाव पड़ रहा हो।
प्रश्न
23:संपादन का अर्थ बताइए।
उत्तर
–संपादन का अर्थ है-किसी सामग्री से उसकी भाषा-शैली, व्याकरण, वर्तनी एवं तथ्यात्मक अशुद्धयों को दूर
करते हुए पठनीय बनाना।
प्रश्न
24:पत्रकारिता की साख बनाए रखने के लिए कौन-कौन-से
सिदभांत अपनाए जाते हैं?
उत्तर
–पत्रकारिता की साख बनाए रखने के लिए निम्नलिखित सिद्धांत अपनाए जाते हैं-
·
तथ्यों की शुद्धता
·
वस्तुपरकता
·
निष्पक्षता
·
संतुलन
·
स्रोत
प्रश्न
25:खोजपरक पत्रकारिता किसे कहते हैं?
उत्तर
–सार्वजानिक महत्व के भ्रष्टाचार और अनियमितता को लोगों के सामने लाने के लिए
खोजपरक पत्रकारिता की मदद ली जाती है। इसके अंतर्गत छिपाई गई सूचनाओं की गहराई से
जाँच की जाती है। इसके प्रमाण एकत्र करके इसे प्रकाशित भी किया जाता है।
प्रश्न
26:वॉचडॉग पत्रकारिता क्या है?
उत्तर
–जो पत्रकारिता सरकार के कामकाज पर निगाह रखती है और कोई गड़बड़ी होते ही उसका
परदाफ़ाश करती है, उसे वॉचडॉग
पत्रकारिता कहते हैं।
प्रश्न
27:एडवोकेसी पत्रकारिता किसे कहते हैं?
उत्तर
–जो पत्रकारिता किसी विचारधारा या विशेष उद्देश्य या मुद्दे को उठाकर उसके पक्ष
में जनमत बनाने के लिए लगातार और जोर-शोर से अभियान चलाती है, उसे एडवोकेसी पत्रकारिता कहते हैं।
प्रश्न
28:वैकल्पिक पत्रकारिता किसे कहते हैं?
उत्तर
–जो मीडिया स्थापित व्यवस्था के विकल्प को सामने लाने और उसके अनुकूल सोच को
अभिव्यक्त करते हैं, उसे वैकल्पिक
पत्रकारिता कहते हैं।
प्रश्न
29:पेज थ्री पत्रकारिता क्या है?
उत्तर
–पेज श्री पत्रकारिता का आशय उस पत्रकारिता से है, जिसमें फ़ैशन, अमीरों की बड़ी-बड़ी पार्टियों,
महफ़िलों तथा लोकप्रिय लोगों के निजी जीवन के बारे में बताया जाता
है। ऐसे समाचार सामान्यत: समाचार-पत्र के पृष्ठ तीन पर प्रकाशित होते हैं।
प्रश्न
30:पत्रकारीय लेखन किसे कहते हैं?
उत्तर
–पत्रकार अखबार या अन्य समाचार माध्यमों के लिए लेखन के विभिन्न रूपों का इस्तेमाल
करते हैं, इसे पत्रकारीय लेखन कहते हैं।